Maran Mantra / मारण मंत्र (
2018-2019)
maran mantra |
हमें अपने जीवन
में कभी न कभी शत्रुओं से सामना करना ही पड़ता है. अगर आपका शत्रु शक्तिशाली है तो आपको बहुत बड़ी मुसीबत का सामना
करना पड़ेगा. किसी भी तरह का शत्रु आपकी जीवन को दुभर
कर सकता है. इसलिए आपको शत्रु शमन शमन के उपाय टोटके का प्रयोग कर अपने शत्रु से निजात पाना चाहिए| आप शत्रु उच्चाटन तंत्र प्रयोग विधि से अपने शत्रु को परास्त कर सकते
हैं. जब भी आप शत्रु शमन के उपाय टोटके करें आप पूरे
आत्मविश्वास के साथ करें. पूरे आत्मविश्वास से ये टोटके करने पर आपको अपने शत्रु पर विजय प्राप्त होगी. जब आप शत्रु मारण कर्म का प्रयोग करते हैं
तो आपके मन से दुश्मन का भय समाप्त हो जाता है और आपका आत्मविश्वास कई गुना बढ़ जाता है|
शत्रु कई तरह के हो
सकते हैं लेकिन यहाँ दिए गए शत्रु शमन के उपाय से आप आसानी से उन पर विजय प्राप्त कर सकते
हैं. किसी भी शत्रु का प्रभाव कम करने के लिए या समाप्त करने के लिए
शत्रु शमन का प्रयोग और शत्रु शाबर विनाशक मन्त्र का प्रयोग करने पर बहुत
अच्छा परिमाण प्राप्त होता है| अपने शत्रु पर विजय पाने के लिए या शत्रुता
को मित्रता में बदलने के लिए आप शत्रु नाशक मात्र का प्रयोग करें|
मंत्र–
नृसिंहाय वीद्यहे, बज्र नखाय धि मही तान्नो नृसही
प्रचोदयात!!
इस मंत्र का जाप आपको
प्रतिदिन सूरज निकलने के पहले करना होगा. ये मंत्र इतना प्रभावशाली है कि इसके प्रयोग से
कोई भी व्यक्ति शत्रुता भूलकर मित्रता का व्यवहार करने लगता है. इस
मंत्र का जाप करने से आपका शत्रु कभी आपके विरुद्ध षड्यंत्र नही कर पायेगा| अगर आपके शत्रु ने आपका जीना दूभर कर दिया है तो माँ काली
की आराधना से आपको काफी अच्छा परिणाम प्राप्त होगा. माँ काली हर तरह के शत्रु से बचाव करती
हैं और उनके दुष्प्रभाव से साधक को मुक्त करती हैं. माँ काली की आराधना
अमावस्या को रविवार के दिन करें. इसके लिए आप काले रंग के एक कपड़े पर माँ काली
की मूर्ति रखें और माँ का मुख उत्तर दिशा की और रखे. इसके बाद आप पूजन
आरम्भ करें|
ये पूजा साधारण तरीके
से ही संपन्न करें. जब माँ काली की पूजा पूरी हो जाए तो एक नीम्बू लेकर इस पर अपने
दुश्मन का नाम लिखें और शत्रु से मुक्ति के लिए माँ से प्रार्थना करें.
इस विधि के बाद रुद्राक्ष, कला हकिक या मुंगे वाली माला से माँ काली के
मन्त्र का उच्चारण करें. 11 माला जाप करने पर आपको अपेक्षित परिणाम प्राप्त
होने लगेगा. एक माला जाप संपन्न होने के बाद माँ काली के सम्मुख रखे नीम्बू
पर उड़द की दाल चढ़ाएं. इस दौरान मनन करें कि माँ काली आपके शत्रु के
प्रभाव को समाप्त कर रही हैं|
माला जाप करते समय इस
मंत्र का उच्चारण करें. मंत्र – क्री क्रीं शत्रु नाशीनी क्रीं क्री फट!!
जब जाप पूरा हो जाए
तो नीम्बू को किसी मटकी में डाल दें. अब माँ काली के आसन का काला कपड़ा लेकर उस मटकी
का मुख बांध दें. ऐसा करते हुए माँ काली से प्रार्थना करें कि वे शत्रु के
सभी नकारात्मक प्रभावों से मुक्त करें और शांतिमय जीवन प्रदान करें. ये शत्रु
शमन के उपाय टोटके आपके शत्रु से आपको शीघ्र ही मुक्ति
देंगे| इसके पश्चात मटकी किसी
सुने स्थान पर जा कर गाड़ दें. ये शत्रु शमन के उपाय टोटके करने के बाद शत्रु के व्यवहार में
बदलाव आ जायेगा और वह शत्रुता करना छोड़ देगा|
आप कृष्ण पक्ष में
द्वितीया को जिस दिन गुरुवार हो या फिर शनिवार हो यह शत्रु शमन के उपाय टोटके कर सकते हैं.
इस उपाय को भैरव अष्ठमी के दिन भी कर सकते हैं. अगर आप चाहते हैं कि आप पर
आपने शत्रु का प्रभाव पूरी तरह से समाप्त हो जाए और आपको उसके पूर्ण रूप
से मुक्ति मिल जाए तो आप इस प्रयोग या टोटके को करें| इसके लिए आप इस मन्त्र का उच्चारण करते
हुए एक छोटे सफ़ेद कागज़ पर अपने शत्रु के नाम लिखें|
मन्त्र है. ॐ क्षौं
क्षौ भैरवय स्वाहा!
अब इस कागज़ को शहद की
किसी शीशी में रखकर शनि या भैरव मंदिर में गाढ़ दें. ये प्रयोग आपको अपने शत्रु से
निजात दिलाने में रामबाण औषधि का काम करेगा| शत्रु शमन के उपाय टोटके आपके लिए वरदान
साबित होंगे. इसलिए आप पूरे आत्मविश्वास के साथ इनका प्रयोग कीजिए
आपको ज़रूर सफलता मिलेगी. आप शत्रु को परास्त करने के लिए अन्य उपाय भी कर
सकते हैं जो इस प्रकार हैं|
अगर कोई शत्रु आपके
कार्य में नियमित बाधा डाल रहा है तो सुबह सूरज निकलने के पहले एक नीम्बू लेकर इसको चार
हिस्सों में विभाजित कर दें. अब इन्हें हाथ में उठाकर अपने इष्ट देव को
याद करें. इसके बाद 11 बार
गायत्री मन्त्र का जाप करें. इसके साथ ही प्रार्थना करें कि आपका दिन
शांतिमय तरीके से बीते और आपके शत्रु आपसे दूर रहें.
प्रार्थना करने के बाद नीम्बू के टुकड़ों को किसी खुले स्थान पर जा कर
चारों दिशा में फैक दें. इसके बाद चुपचाप आपने दूसरे कामों में लग जाएँ|
इसके अंतर्गत गोमती
चक्र का प्रयोग भी किया जा सकता है, अगर आपके शत्रु ने आपके ऊपर कोई जादू टोना अथवा टोटका
कर दिया है तो आप शुक्ल पक्ष में बुधवार के दिन ख़ुद के सिर पर गोमती चक्र
को घुमाएँ और फेंक दें. इस प्रयोग से आपके शत्रु के द्वारा आपको नुकसान
पहुँचाने के सारे प्रयास निष्फल हो जायेंगे| आप अगर चाहते हैं कोई भी आपका शत्रु न
रहे और हर कोई मित्रवत आपसे व्यवहार करने लगे तो आपको बैजयंति
माला को आपने गले में पहनना चाहिए. इसमें अद्भुत शत्रु वशीकरण शक्ति होती
है. इसके प्रयोग से आपका शत्रु मित्र बनके आपके साथ व्यवहार करने लगेगा. इस
माला के प्रभाव से आपके शत्रुओं किस संख्या बड़ी तेजी से कम हो जाएगी. इस
माला का प्रभाव ये है कि स्वयं भगवान कृष्ण भी इसे धारण करते थे|
स्त्री
शत्रु के प्रभाव को समाप्त करने हेतु ये प्रयोग
करें. आप सिंदूर, लाल
चन्दन, कंगनी,
छोटी इलाइची, और ककड़सिंगी से धूप बत्ती बना लें. अब जो भी स्त्री
आपके प्रति शत्रुता का व्यवहार कर रही है उसका नाम लेते हुए प्रतिदिन इस धूप
बत्ती को जलाएं. ये अद्भुत प्रयोग आपके स्त्री शत्रु का शमन कर देगा| यहाँ दिए गए शत्रु शमन के उपाय टोटके आपके
शत्रु से द्वारा होने वाले सभी नुकसान से बचाने में सक्षम हैं. आपका धैर्य
पूर्वक किया गया प्रयास आपको ज़रूर सफलता दिलाएगा|
0 Comments