दीपावलीपूजन 2018 शुभ मुहूर्त
दिवाली |
लक्ष्मी पूजन का सबसे उत्तम समय प्रदोष काल माना जाता है। देवी लक्ष्मी का पूजन प्रदोष काल (सूर्यास्त के बाद के तीन मुहूर्त) में किया जाना चाहिए।
लक्ष्मी पूजा मुहूर्त :17:59:42 से 19:55:31 तक
प्रदोष काल के
दौरान स्थिर लग्न में पूजन करना सर्वोत्तम माना गया है। इस दौरान जब वृषभ, सिंह, वृश्चिक और कुंभ
राशि लग्न में उदित हों तब माता लक्ष्मी का पूजन किया जाना चाहिए। क्योंकि ये चारों राशि स्थिर स्वभाव की होती हैं। मान्यता है कि अगर स्थिर लग्न
के समय पूजा की जाए तो माता लक्ष्मी अंश रूप में घर में ठहर जाती है।
0 Comments